रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का भी बयान आया है। सीएम भूपेश बघेल की घोषणाओं को आनन-फानन में की गई घोषणा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल का आनन फानन में की गयी घोषणा बताती है कि भाजपा पर छत्तीसगढ़ की बेटियों के बढ़ते भरोसे से वे घबरा गए है और उन्होंने हार स्वीकार कर ली है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि फिर से उनकी सरकार बनी, तो हर महिला के खाते में 15,000 रुपए हर साल भेजे जाएंगे. भूपेश बघेल ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है. दूसरे चरण में 70 सीट पर 17 नवंबर को मतदान है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बार भी पाटन से चुनाव लड़ रहे हैं.
उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, ‘जय जोहार, मैं आपका भूपेश बघेल. आज दिवाली तिहारी है. और माता-बहिनी मन बन बर एक नया तोहफा लेकर आत हौं. हमर सरकार बनही, तो गृह लक्ष्मी योजना लागू होई. जे में हर साल 15000 रुपया प्रत्येक माता-बहिनी के खाता में जाई. जय जोहार, जय छत्तीसगढ़.’ छत्तीसगढ़ी में दिए गए इस संदेश का अर्थ है- आज दीपावली का त्योहार है. छत्तीसगढ़ की माता-बहनों के लिए मैं एक नया तोहफा लेकर आया हूं. विधानसभा चुनाव 2023 के बाद अगर हमारी सरकार बनी, तो गृह लक्ष्मी योजना लागू होगी. इसके तहत हर साल 15,000 रुपए प्रत्येक मां-बहन के बैंक अकाउंट में जमा किए जाएंगे. जय जोहार, जय छत्तीसगढ़.