रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के दिल्ली जाने को लेकर कहा कि चुनाव नजदीक है इसलिए इनको दिल्ली पीएम से मिलने जाने की सुध आई है। छत्तीसगढ़ के हित के बारे में कभी भाजपा ने चर्चा नहीं की थी। हमने कहा था चावल नहीं ले रहे हैं, रॉयल्टी के पैसे नहीं दे रहे हैं। इन बातो को लेकर चलो तब ये दिल्ली नहीं गए। भाजपा के नेता क्या फिर छत्तीसगढ़ के कार्यों को रोकने के लिए दिल्ली जा रहे हैं?
राज्य सरकार ने 20 क्विंटल चावल और गरीबों के आवास के लिए जनगणना की घोषणा की है। क्या इसको वे रोकना चाहते हैं? आरक्षण को और कब तक रोका जा सकता है इसके लिए जा रहे हैं.? छत्तीसगढ़ के हित में चर्चा करने तो नहीं जा रहे हैं।
बीजेपी विधायक दल पीएम से करेंगे मुलाकात
5 अप्रैल को भाजपा विधायक दल पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। PMO कार्यालय से भाजपा विधायकों को समय मिल चुका है।
कल रात तक सभी बीजेपी विधायक दिल्ली पहुंच जायेंगे। छत्तीसगढ़ में केंद्र की योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं होने की शिकायत करेंगे। छत्तीसगढ़ के ज्वलंत मुद्दों से पीएम मोदी को अवगत कराएंगे। पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण भी देंगे।