Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक में आवेदन 420 सी के तहत प्रकरण दर्ज कराएंगे किसान
भारतीय रिजर्व बैंक में आवेदन 420 सी के तहत प्रकरण दर्ज कराएंगे किसान

रायपुर। विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,विधायक विनोद चंद्राकर की दलाली से क्षेत्र के किसान,मजदूर हो रहे हैं बेहाल विधायक हटाओ सिरपुर महासमुन्द बचाओ,हाईवे स्थित खैरझिटी,कौं वाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का क़ाबिल कास्त भूमि,आदिवासी भूमि,वन भूमि,शासकीय भूमि में गैर क़ानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से अंचल के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखन्ड सत्याग्रह चल रहा है।

आज अखंड धरना सत्याग्रह 01 वर्ष तीसरे दिन अर्थात 368 वें दिन लगभग 51 किसान जवान एवं महिला किसानों ने भाग लिया। आजअखन्ड धरना सत्याग्रह का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,डेविड चंद्राकर, दशरथ लाल सिन्हा,हेमसागर पटेल, बिसरू राम ध्रुव,तोषण लाल सिन्हा, धर्मेंद्र यादव,कृष्ण कुमार साहू ने किया।

आज अखन्ड धरना सत्याग्रह की सभा को किसान नेता उदयराम चंद्राकर,अशोक कश्यप,सुध्दूराम पटेल,रामनाथ ढिढि, डिगेश्वरी चंद्राकर पूर्व सरपंच,राधाबाई सिन्हा, ननकुनिया पारधी,खेमिन बाई साहू ,श्यामबाई,ललिता बाई साहू आदि ने संबोधित किया। अखन्ड धरना सत्याग्रह सभा में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता उदयराम चंद्राकर ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा किसान मोर्चा के किसान मजदूर किसान जोड़ो रथयात्रा को विफल करने के लिए अनेकों षड्यंत्र रचा गया। लेकिन उसके बाद भी 18 दिवसीय किसान रथ यात्रा सफलता पूर्वक संचालित होने के बाद 26 फरवरी को चंपारण नगरी में संपन्न हुआ।

रथयात्रा की सफलता 60 गांव में संगठन बना,व्हाट्सएप ग्रुप बना, हजारों किसानों ने कोडार बांध बचाने लिया निर्णय किसान का पानी किसान ही लेंगे,विश्व धरोहर सिरपुर बचाकर दम लेंगे।अशोक कश्यप ने कहा कि सत्य पर अडिग सत्याग्रह को विफल करने एवं तोड़ने के लिए शासन प्रशासन चाहे कितना भी जोर लगा ले अंत में विजय किसानों की ही होगी।

करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधकों निर्णय चौधरी,अंकित चौधरी,हर्ष खेतान,विमल खेतान द्वारा ऋण प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय में चल रहे प्रकरण का जिक्र नहीं किया है।किसानों ने लगाया भारतीय रिजर्व बैंक को आवेदन 420 सी का प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू। अब आंदोलन और तेज होगा।श्रीमती डिगेश्वरी चंद्राकर भूतपूर्व सरपंच ने कहा कि, करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट की अवैधानिक निर्माण को निरस्त कराने,विश्व धरोहर सिरपुर पर्यटन स्थल को औद्योगिक प्रदूषण से बचाने के लिए जो विगत 368 दिनों से धरना सत्याग्रह चल रहा है।उसका नेतृत्व नारी शक्ति कर रही है।वह अडिग है।

राधाबाई सिन्हा ने कहा कि किसानों ने पिछले वर्ष अखन्ड धरना स्थल पर होली मिलन के अवसर पर नगाड़ा बजाकर शासन प्रशासन को सचेत किया था।इस वर्ष होली मिलन के पूर्व ही नया रायपुर राजधानी के चंपारण नगरी में संपन्न हुआ।किसान मजदूर किसान जोड़ों रथ यात्रा की समापन सभा में किसान मोर्चा के नेताओं ने भूपेश सरकार की किसान विरोधी नीति, शोषण तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध नगाड़ा बजाकर उनके राष्ट्रीय नेताओं तक को संदेश पहुंचाने का कार्य किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर

https://theruralpress.in/2023/02/28/farmers-started-the-process-of-filing-case-under-the-application-420c-to-the-reserve-bank-of-india/