नई दिल्ली। फ़िल्म फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजी जा रही फ़िल्म की घोषणा कर दी है.
इस फ़िल्म का नाम ‘2018-एवरीवन इज ए हीरो’ है. ये केरल में 2018 में आई भयानक बाढ़ की कहानी है.
सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष और फ़िल्ममेकर गिरीश कसारावल्ली ने बताया कि 16 सदस्यों वाली ज्यूरी समिति ने सर्वसम्मति से इस मलयाली फ़िल्म का चयन किया है और ऑस्कर में ये देश का प्रतिनिधित्व करेगी. उन्होंने बताया कि 16 सदस्यों ने एक सप्ताह के भीतर 22 फ़िल्मे देखी और ये एक मुश्किल निर्णय था क्योंकि बहुत सारी अच्छी फ़िल्में लिस्ट में थी.
कसारावल्ली ने कहा कि ये फ़िल्म न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करती है बल्कि दुनिया भर में जो प्राकृतिक आपदाएं हो रही हैं, उसकी बात भी करती है. वहीं, सिनेमाई तकनीक के हिसाब से भी ये एक अच्छी फ़िल्म है.
इसमें मुख्य भूमिका में तोविनो थॉमस हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये उनके लिए बेहद खुशी की बात है क्योंकि अब ये फ़िल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम कमा रही है.