Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, रायपुर की खिलाड़ी आकांक्षा ने तैयारी को बताई जीत की बड़ी वजह
भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, रायपुर की खिलाड़ी आकांक्षा ने तैयारी को बताई जीत की बड़ी वजह

रायपुर। अंडर-19 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में छत्तीसगढ़ की बेटी ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी संभाली। इंडिया टीम ने पहले अंडर-19 महिला क्रिकेट के फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इस वर्ल्ड कप में रायपुर की आकांक्षा सत्यवंशी ने खिलाड़ियों को फिट रखने में अहम भूमिका निभाई। भारत की महिला खिलाड़ियों की टीम में बतौर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और फिजियो एक्सपर्ट काम किया। उन्होंने तैयारी को जीत की बड़ी वजह बताई।

टीम को फिट रखना, खिलाड़ियों के सेहत का ख्याल रखना आकांक्षा के जिम्मे ही था। आकांक्षा ने अपना काम बखूबी संभाला। आकांक्षा ने बताया कि टीम की प्लेयर शेफाली और ऋचा को छोड़कर बाकी सभी लड़कियां पहली बार बाहर ट्रैवल कर रही थी। हमें यही समझाया जाता था कि जैसे इंडिया के हर मैदान में दम दिखाया है यहां भी दिखाना है। किसी प्रकार की शारीरिक परेशानी न हो, इसका हम ध्यान रखते थे।

तैयारी को बताई जीत की बड़ी वजह

आकांक्षा ने करीब से भारत की अंडर-19 विमेंस क्रिकेट टीम को देखा है। उन्होंने भारत की जीत के पीछे की वजह बताते कहा कि हमारी तैयारी ही जीत के पीछे की बड़ी वजह है। यहां लड़कियां काफी छोटी उम्र से क्रिकेट खेलती हैं। बीसीसीआई का फोकस भी होता है। लगातार तैयारी से स्किल बढ़िया होती है। इस वजह से इंडिया टॉप पर है।

https://theruralpress.in/2023/01/30/indias-daughters-created-history-won-the-under-19-t20-world-cup-title-by-defeating-england-raipurs-player-akanksha-told-preparation-as-the-main-reason-for-the-victory/