टीआरपी डेस्क। भारत में बेंगलुरू ऐसे टॉप शहर के रूप में उभरा है, जो चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नए लोगों को Hire करने का सबसे ज्यादा मजबूत इरादा रखता है। इसका कारण आईटी, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी और अन्य संबंधित हासिल में हुई वृद्धि है।
एक रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई और मुंबई नए लोगों को नौकरी पर रखने के मामले में क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर है। बता दें कि बेंगलुरू में ये Hiring सिर्फ आईटी सेक्टर में ही नहीं, बल्कि अन्य सेक्टर्स भी इसमें शामिल हैं, जहां आने वाले समय में नए लोगों को नौकरी पर रखा जाएगा।
ह्यूमन रिसोर्स कंपनी टीमलीज सर्विसेस की इंप्लॉयमेंट आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार 95 फीसदी इंप्लॉयर्स ने जुलाई से सितंबर की तिमाही में अधिक भर्तियां करने का मन बनाया है। जबकि इससे पहले अप्रैल से जून की अवधि में 91 फीसदी नियोक्ताओं ने ऐसा कहा था। व्यापक नजरिए से देखें तो भारत की 61 फीसदी कॉरपोरेट कंपनियां इस अवधि में भर्ती की इच्छुक हैं, जो पिछली तिमाही की तुलना में सात फीसदी अधिक है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…