नई दिल्ली. भारत ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड बना दिया है. भारतीय टीम ने यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया को हराकर बनाया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह रिकॉर्ड वाला मैच शुक्रवार को रायपुर में खेला गया.
मेजबान भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 174 रन बनाए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 के स्कोर पर ही रोक दिया. भारत की यह टी20 इंटरनेशनल मैचों में 136वीं जीत है.
भारत ने रायपुर में खेले गए टी20 मैच को जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी ले ली है. इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 135 मैव जीतने का संयुक्त रिकॉर्ड भारत और पाकिस्तान के नाम था. लेकिन भारत ने अब अपने नाम 136 जीत कर ली है, जो दुनिया में सबसे अधिक है.
भारत ने अब तक 213 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. भारत ने इनमें से 136 टी20 मैच जीते है. पाकिस्तान ने 226 में से 135 मैच जीते हैं. भारत और पाकिस्तान के बाद सबसे अधिक 102 टी20 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं. ज्यादा जीत की इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका 95-95 जीत के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं. इनके बाद इंग्लैंड (92) छठे स्थान पर है.