25 दिन पहले पोटाश बम से हमला कर भालू का शिकार करने वाले आरोपी ने वन विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें टीम पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर टॉर्चर करने की बात सामने आई है। बता दें कि- गरियाबंद के उदंती अभयारण्य में भालू के शिकार के बारे में जब वन विभाग की एंटी पोचिंग टीम को पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और आरोपी फ़रार हो गए थे। हालांकि टीम ने भालू के अवशेष बरामद कर लिए थे।
इस घटना के आरोपी हजारी गोंड को जब हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया, तो वहां उसने जज को बताया कि-उसके साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी की मेडिकल जांच के बाद विभाग के अफ़सरों को समन जारी कर जवाब मांगा है। इधर समन जारी होने के बाद वन विभाग के अफ़सरों का कहना है कि- आरोपी मध्यभारत के शिकारी गैंग का हिस्सा है, जिसको 2020 में भी पकड़ा था, लेकिन वो उस समय महिलाओं की आड़ में भाग गया। आरोपों के सम्बन्ध में अफसरों ने कहा कि- उन पर जो आरोप लगाए गए हैं वो जूठे हैं।