संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले के नगरी ब्लॉक के घठुला गांव के पास रविवार की शाम भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमे एक स्कार्पियो की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर से स्कार्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठे 4 लोग फंस गए. गाड़ी के अंदर दो बच्चे और उनके माता पिता सवार थे। हादसे के बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और बड़ी कोशिशों के बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से घायलो को बाहर निकाला। जिन्हें नगरी के अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने 4 साल की बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को धमतरी रेफर कर दिया गया। घटना के बाद सिहावा थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, बताया जा रहा है कि सोनामागर गांव का रहने वाला परिवार अपने गांव लौट रहा था.. तभी सामने से आ रहे। ट्रक से भिड़ंत हो गई।