कार और ट्रक की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा हाईवे पर हुआ। मुजफ्फरनगर जिले में हाईवे पर 22-पहिया ट्रक के नीचे एक कार कुचला गया था। खबर में अधिक जानकारी के लिए इतंजार है। हादसा त्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा आज सुबह करीब 4 बजे हुआ. एक 22 टायरा ट्रक हाइवे पर जा रहा था. इसी बीच छपार के पास दिल्ली नंबर की सियाज कार पीछे से ट्रक में घुस गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. कार में ड्राइवर समेत 6 लोग सवार थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को ट्रक के नीचे से निकलवाया. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हादसे की वजह ओवर स्पीड बताई जा रही है. मृतक शाहदरा (दिल्ली) के रहने वाले थे और आपस में दोस्त थे. हादसे की सूचना मिलते ही उनके घरों में चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो बेहद खौफनाक है.
घटना के बारे में सीओ सदर विनायक कुमार गौतम ने बताया कि सुबह 4 बजे के करीब मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जाते हुए NH-58 पर कार एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई. पूरी कार ट्रक के नीचे घुस गई थी. क्रेन की मदद उसे निकलवाया गया. सभी लोग मृत अवस्था में निकले थे. लेकिन फिर भी उन्हें जिला अस्पताल भिजवाकर चेकअप कराया. डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया तो उनके परिजनों को सूचना दी गई.