भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां रोडवेज बस और कार की टक्कर की टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. यह हादसा रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड पर सीहा गांव के पास हुआ है. हादसा हरियाणा के रेवाड़ी में हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में जान गंवाने वाले एक विवाह समारोह से लौटकर अपने गांव वापस जा रहे थे. तभी सीहा गांव के पास रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस और बलेनो कार की टक्कर हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना में जान गंवाने वाले लोग चरखी दादरी के चांगरोड गांव के रहने वाले थे.