रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर एक उल्लेखनीय राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह राजधानी में शाह का इंतजार कर रहे थे। अचानक शाह का कार्यक्रम बदल गया। वे राजधानी के बजाय सीधे कोरबा पहुंच गए। अब कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम की तरफ से हेलीकॉप्टर की मांग की गई। बाकायदा उन्हें शासन की ओर से हेलीकॉप्टर उपलब्ध भी कराया गया।
देशभर में हारी हुई लोकसभा सीटों पर फोकस के लिए बनी कार्ययोजना के तहत केंद्रीय गृहमंत्री शाह शनिवार को कोरबा पहुंचे थे। शाह के कार्यक्रम में लगातार बदलाव हुआ। पहले वे बिलासपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से कोरबा जाने वाले थे। बाद में इस कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ। शाह का रायपुर से हेलीकॉप्टर से कोरबा जाना तय हुआ। उनके साथ पूर्व सीएम डॉ. रमन भी जाने वाले थे। हालांकि, शाह निर्धारित कार्यक्रम से लेट हो गए। ऐसे में उन्होंने रायपुर होकर कोरबा जाने के बजाय सीधे कोरबा जाने का कार्यक्रम बनाया। वे निर्धारित समय पर कोरबा पहुंच गए। दूसरी ओर राजधानी में उनका इंतजार कर रहे डॉ. रमन अकेले हो गए, क्योंकि बाकी नेता बाई रोड रवाना हो चुके थे। शाह की सभा तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर की जरूरत थी। उनके कार्यालय की ओर से विमानन निदेशालय को सूचना भेजी गई। इसकी जानकारी सीएम भूपेश बघेल को हुई तो उन्होंने बिना कोई झिझक या प्रश्न के हेलीकॉप्टर ले जाने की अनुमति दे दी। हालांकि जब तक रमन पहुंचे, तब तक सभा हो चुकी थी।