भोपाल
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम दुधवा के 15 हेक्टर क्षेत्र में क्लस्टर विकास के अभिन्यास की अनुमति प्रदान की है। यह अनुमति एस.पी.व्ही. महेश इंडस्ट्रियल डेवलपर्स मनासा को दी गई है। इस अवसर पर एमएसएमई विभाग के सचिव श्री नवनीत मोहन कोठारी, एस.पी.व्ही. के सदस्य श्री आशीष काबरा निम्बा हेड, श्री ज्वाला प्रसाद राठी मनासा एवं श्री विनय प्रकाश काबरा निम्बा हेड उपस्थित थे।
मंत्री श्री काश्यप ने एस.पी.व्ही. के सदस्यों को अधोसंरचना निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर उद्योग लगाने के लिये प्रेरित किया। श्री काश्यप ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि जो भी कठिनाई होगी उसका त्वरित समाधान किया जाएगा। मध्यप्रदेश में औद्योगिकीकरण के विकास के हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के सपने को साकार करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
The post मंत्री श्री काश्यप ने क्लस्टर विकास के अभिन्यास की अनुमति प्रदान की appeared first on .