बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव को देखते हुए भाजपा के नेताओं का कद बढ़ाया गया है वाले बयान पर डॉ सुषमा सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की कथनी और करनी किसी से छुपी नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन में पूरा सत्र शून्य करके कहते हैं मणिपुर पर बात होगी छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर नहीं, यह कैसा दोहरा चरित्र है।
भूपेश बघेल को परेशान होने की जरूरत नहीं है, उनको खुद लगता है कि भाजपा सरकार बनना तय है इसीलिए इस तरह की बातें करते हैं। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा कोर कमेटी बैठाई गई है उसमें अमित शाह और प्रदेश के राष्ट्रीय नेतृत्व की भूमिका, और निर्णय है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तुलना की बात कर रहे हैं तो मणिपुर ही नहीं छत्तीसगढ़ पर भी बात होगी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में बेटी,महिलाएं असुरक्षित हैं यह किसी से छुपी नहीं है।