प्रदीप देवांगन@बिलाईगढ़। आगामी चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार 12अगस्त को -बिलाईगढ़ भटगांव में भी अनोखे कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया।।
जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने अनोखा अभियान चलाया गया। जिलें मे सरसीवा से भटगांव रोड मे मानव श्रृंखला बनाकर सभी छात्र-छात्राओं ने कड़ी धूप मे खड़े होकर मतदाता को जागरुक करते हुए मतदान के लिए नारे लगाये। साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ छात्र-छात्राओं ने मतदान शपथ लिया और घोषणा की। और कहा गया कि मैं भारत का नागरिक हूँ ,मैं मतदान करूँगा ।