रायपुर। चुनाव प्रचार के दौरान रायपुर दक्षिण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला किया गया। घटना देर शाम की है। जिसके बाद बृजमोहन अग्रवाल के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंचे। वहां एफआईआर की मांग को लेकर थाने के बाहर बैठ गए। बृजमोहन अग्रवाल पर हमला तब हुआ जब वह बैजनाथ पारा के मदरसा चौक पहुंचे। वहां मौजूद कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में बृजमोहन अग्रवाल बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम बृजमोहन अग्रवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार के लिए दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले थे। जैसे ही वह उस एरिया में पहुंचे कुछ अज्ञात लोगों ने बृजमोहन और उनके कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं हर बार चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथपारा के मदरसा चौक पर जाता हूं। इस बार भी जब यहां प्रचार के लिए पहुंचा, तब महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के लोगों ने मुझे मारने की कोशिश की।
इस दौरान मेरे पीएसओ ने मुझे खींचकर मदरसे के भीतर ले गए, इस वजह से मैं बच गया। महंत को जिताने एजाज और अनवर को कांग्रेस ने जिम्मेदारी दी है। बृजमोहन ने कहा, इस घटना के बाद अब जनता उन्हें सबक सिखाएगी। बता दें कि जिस दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हुआ वहां पर 25 हज़ार से ज्यादा मुस्लिम मतदाता निवास करते है।