नई दिल्ली। इजरायल के इस ताजा हवाई हमले में 19 लोगों की मौत हो गई है. शनिवार को गाजा शहर और खान यूनिस में आईडीएफ ने जबरदस्त हमला किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी हताहत हुए हैं. शुक्रवार को एक स्कूल पर हुए हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में यूएन के 6 कर्मचारी भी शामिल हैं.
जंग के बीच गाजा में एक ऐसे परिवार को रेस्क्यू कर बचाया गया जो मलबे के नीचे जिंदगी और मौत से जूझ रहा था. जमीन का सीना चीरकर, गाजा में जिंदगी बचाने की जद्दोजहद बता रही है कि ये जंग इंसानियत पर किस कदर भारी पड़ रही है. वो लोग जिनका इस युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है. वो भी जंग के मलबों में कुछ इस कदर दबे हुए हैं, जहां रहना तो छोड़िए सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.
पिछले साल 7 अक्टूबर से ही गाजा में तकरीबन हर रोज इजरायली ऑपरेशन हो रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर गाजा में इजरायली सेना ने एक स्कूल को निशाना बनाकर जबरदस्त बमबारी की है. इस हमले में यूएन के 6 कर्मचारियों समेत 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. गाजा के जिस स्कूल में ये हमला हुआ वहां ज्यादातर विस्थापित लोग शरण लिए हुए थे. इस हमले में बच्चे भी मारे गए हैं.