एक मस्जिद के पास बम धमाके में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 130 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह घटना शुक्रवार को मस्तुंग जिले में हुई है। बम धमाका उस वक्त हुआ, जब लोग ईद मिलादउन नबी के आयोजन में जुटे थे। मामला पाकिस्तान के बलूचिस्तान का है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक विस्फोट में एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की मौत हो गई है। जिला प्रशासन ने बताया कि मृतकों में मस्तुंग के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नवाज गशकोरी भी शामिल हैं।
शहीद नवाब गौस बख्श रायसानी मेमोरियल अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सईद मीरवानी ने डॉन.कॉम को हताहतों की संख्या की पुष्टि की है। यह लगभग दो सप्ताह के समय में मस्तुंग जिले में हुआ दूसरा बड़ा विस्फोट है।