रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आज सड़क पर महंगाई के ख़िलाफ प्रदर्शन किया. पीसीसी के मुखिया और सांसद दीपक बैज भी सब्जी मंडी पहुंचे.
दीपक बैज ने कहा कि महंगाई के कारण आम आदमी एक किलो सब्जी नहीं खरीद पा रहा है. इसे बेचने वाले परिवार भी गरीब परिवार के हैं. वह भी इन्हें नहीं इस्तेमाल कर पा रहे.
दीपक बैज ने कहा कि अच्छे दिन का वादा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार के वक्त महंगाई चरम पर है.
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं और गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी हैं. खाद्य पदार्थ, सब्जियों, पेट्रोल डीजल, एलपीजी की कीमतों में बेतहाशा वृध्दि पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है.
The post महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.