शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। नगर निगम के महापौर डॉ अजय तिर्की की कार ने स्कूटी सवार डॉक्टर को ठोकर मार दिया. स्कूटी सवार डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए है. दरसअल अंबिकापुर शहर के फोकटपारा के पास महापौर की कार ने स्कूटी सवार डॉक्टर को ठोकर मार दी. इसके बाद कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया.
इधर मौके पर मौजूद लोगों ने कार का पीछा किया. जिसके बाद अंबिकापुर शहर के आकाशवाणी चौक में कार चालक को पकड़ लिया गया. जहां मौजूद भीड़ ने चालक मारने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस की तत्परता से चालक को मौके पर पहुँची। पुलिस ने ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया. वही बताया जा रहा है कि कार में महापौर मौजूद नहीं थे. वहीं दूसरी ओर कार चालक शराब के नशे में था. इधर गांधीनगर पुलिस ने चालक का मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वही स्कूटी सवार डॉक्टर डीके सिन्हा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है