अधिकारी-कर्मचारियों ने महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलिमहासमुंद 30 जनवरी 2023महात्मा गांधी के बलिदान दिवस एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन के बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति पर आज कलेक्ट्रेट में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा, श्री ओ.पी. कोसरिया, डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा भेड़िया सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी तरह जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में 2 मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
The post महासमुंद : शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखा गया appeared first on .