शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सेंट्रल जेल अंबिकापुर में बंद महिला कैदी से हुए अमाननीय मामले को राज्य महिला आयोग ने संज्ञान में लिया है.
महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के निर्देश पर आयोग की दो सदस्यीय टीम अंबिकापुर पहुंची है. 2 सदस्य टीम द्वारा सेंट्रल जेल अंबिकापुर पहुंचकर मामले की जांच की जाएगी. जांच के दौरान महिला आयोग की टीम महिला बंदी का बयान दर्ज करेगी. वही महिला बंदी के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में जेल प्रबंधन से भी पूछताछ कर जांच रिपोर्ट को आयोग की अध्यक्ष को सौंपेगी.
गौरतलब है कि महिला बंदी के रिश्तेदार ने राज्य महिला आयोग के अलावा गृह विभाग को शिकायत पत्र देकर गंभीर आरोप लगाया था कि महिला बंदी से सेंट्रल जेल अंबिकापुर में पदस्थ दो महिला कर्मचारियों के द्वारा अमाननिय व्यवहार किया जाता है साथ ही रिश्वत की मांग भी की जाती है. जेल में पदस्थ महिला कर्मचारियों पर लगे इस गंभीर आरोप को राज्य महिला आयोग ने संज्ञान में लेते हुए शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही है।