शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभाग मुख्याल अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउड में ध्वजा रोहण किया। मंत्री ने परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली और प्रदेषवासियो को गणतंत्र दिवस बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इधर मुख्यमंत्री के शुभकामना संदेष वाचन में कहा है कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, संविधान के सृजन से ही देश की आजादी का मूल लक्ष्य हमने हासिल किया। इस अवसर पर आह्वान किया कि हम देश की सामाजिक समरसता को कायम रखते हुए सदृढ़, सषक्त, सम्पन्न भारत के निर्माण में अपना अधिकतम योगदान देने का संकल्प लें।