गुरुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से अनाचार का मामला सामने आया है। आरोपी मनोज निषाद ने नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर लगभग एक महीने तक दुष्कर्म किया, इसके बाद घटना की जानकारी किसी को ना हो, इसके लिए उसने युवती को अपने दोस्त भेष कुमार पटेल के साथ कार में रायपुर भेज दिया। जब बेटी लापता हो गई तो पीड़िता की मां ने थाने में जाकर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने जाँच पड़ताल करके आरोपी मनोज और उसके दोस्त भेष कुमार को गिरफ़्तार कर लिया है।