गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। आगामी 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने वाला है। जिसे लेकर शासन प्रशासन ने अपनी तैयारी प्रारंभ कर ली है। जिसके चलते विश्व प्रसिद्ध माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में भी तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है। वही इस संदर्भ में मंदिर ट्रस्ट समिति और प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई जिसमे जिला कलेक्टर और एसपी राजनांदगांव शामिल हुए।
कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति की बैठक मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों से संबंधित सौपे गए कार्यों को जिमेदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि बड़ी संख्या में दर्शनार्थी माता जी के दर्शन को आते हैं, यात्रियों और पदयात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने सभी अधिकारी शिद्दत से कार्य करें। कलेक्टर ने कहा पदयात्री मार्ग अथवा मरम्मत योग सड़कों पर पैच वर्क और मरम्मत पूर्ण कर लिया जाए।