बीजापुर। छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोइया संयुक्त महासंघ के बैनर तले जिले के 1300 से ज्यादा मध्यान्ह भोजन रसोइये पिछले छह दिनों से बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। रसोइयों के हड़ताल पर होने से बच्चों के लिए मध्यान भोजन बनाने में खासी दिक्कत पेश आ रही है। हालांकि समूह इसकी व्यवस्था कर रही है।10 सितंबर से विभिन्न मांगों को लेकर रसोइया संघ सांस्कृतिक भवन मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। रसोइयों के हड़ताल पर जाने से जिले के पोटाकेबिनों, मिडिल और प्राथमिक स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ की श्रीमती ज्योति डारा ने बताया कि 50 रुपये रोजी से विगत कई वर्षो से हम काम कर रहे है। इस मंहगाई के दौर में यह बहुत ही कम है। वर्तमान में हम रसोइया श्रमिकों को प्रतिमाह 1500 रूपये के हिसाब से दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उनकी मांग है कि सरकार उन्हें कलेक्टर दर पर मानदेय और एरियर्स के रूप में 300 रूपये प्रतिमाह दें। इतना ही नहीं उन्होने यह भी बताया कि बिना वजह के रसोइया श्रमिकों को उनके कार्य से उन्हें निकाला जाता है जो सही नहीं है, उस पर रोक लगाई जाये। वर्तमान में जिले में 1300 सौ से ज्यादा रसोइया श्रमिक स्कूलों में कार्यरत हैं।इस दौरान जिलाध्यक्ष रम्भा झा, उपाध्यक्ष उमेश यादव सचिव सरोजनी सीपी, ज्योति डारा, मुन्ना ताती विनय तेलम के अलावा सैकड़ों की संख्या में रसोइया श्रमिक मौजूद रहे।
The post मांगों को ले मध्यान्ह भोजन रसोइये बेमियादी हड़ताल पर appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.