लखनऊ। यूपी पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि को दोगुना कर दिया है. पहले यह राशि 25 हजार थी, जिसे 50 हजार रुपये कर दिया गया है. शाइस्ता परवीन फरार चल रही है. शाइस्ता और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
हत्याकांड के अन्य दोषी असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर भी यूपी पुलिस ने इनाम की रकम ढाई लाख रुपये से बढ़ा कर पांच लाख कर दी थी. पुलिस और एसटीएफ दिन रात छापेमारी कर उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटरों की तलाश में जुटी है.
उमेश पाल हत्याकांड के 42 दिन बाद भी मुख्य आरोपी फरार
वहीं, उमेश पाल हत्याकांड के 42 दिन बाद भी मुख्य आरोपी शाइस्ता परवीन और पांचों शूटरों फरार हैं. गिरफ्तार किए गए कैश अहमद ने बताया था कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी शूटर अतीक के साथ-साथ शाइस्ता के भी वफादार और भरोसेमंद थे. अब शूटरों को ढूंढने के लिए पुलिस ने नए सिरे से कवायद शुरू की है.