जय प्रकाश साहू@बलौदाबाजार. जिले में मामूली विवाद को लेकर युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है। मामला 10 दिन पुराना है। जिसका वीडियो अब जाकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि खेत में गाय घुस गया था। जिसके बाद विवाद हुआ। विवाद मैं वहां मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि 5 से 6 लोग एक युवक हाथ मुक्के और डंडे से पीट रहे हैं। फिर सीढ़ियों से घिसते हुए नीचे की ओर ले जा रहे हैं। 10 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच जारी है। यह घटना बलौदाबाजार जिला के लवन थाना अंर्तगत ग्राम बगबुड़ा का है।