शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। नगर निगम शहर को अमृत मिशन योजना के तहत 24 घंटे पानी देने की बात कहीं गई थी. लेकिन अंबिकापुर के भाथूपारा वार्ड में पिछले मार्च महीने से पानी नहीं आ रहा है. जिसकी वजह से 100 घर प्रभावित हो रहे हैं. जिसकी वजह से वार्डवासियों को पिछले कई महीनों से हैंडपंप से पानी भरकर अपना गुजारा करने पड़ रहा हैं..
अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र का वह इलाका है जहां मध्यमवर्ग परिवार निवास करता है. लेकिन अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में रहने के बावजूद भी इस वार्ड को पिछले मार्च महीने से पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो सका है. जिसकी वजह से वार्ड वासी बेहद परेशान है. इसकी शिकायत पार्षद से लेकर निगम कार्यालय तक कर चुके हैं. बावजूद किसी के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है.
इधर अंबिकापुर नगर निगम कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगई ने वार्ड वासियों की समस्या दूर करना छोड़ अपनी ही समस्या बताने में लग गई साथ ही कहा कि इस साल वर्षा कम होने की वजह से पानी सप्लाई में परेशानी बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया.
बहरहाल अंबिकापुर नगर निगम में अमृत मिशन योजना के तहत 106 करोड़ से अधिक की लागत से अंबिकापुर शहर में पाइप लाइन का विस्तार तो कर दिया गया. बावजूद इसके अंबिकापुर शहर की पौने दो लाख की आबादी को 24 घंटे पानी देने का सपना अभी अधूरा रह गया है.अब देखना होगा कि नगर निगम में कांग्रेस की सरकार वार्डवासियों को कब तक शुद्ध पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करा पाती है।