भोपाल
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने मंत्रालय वल्लभ भवन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के कार्यों की समीक्षा की। राज्य मंत्री श्री पटेल ने ड्रग एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा अवैध रूप से विक्रय होने वाली ड्रग तथा मिलावटी खाद्य सामग्रियों के विरूद्ध वृहद स्तर पर अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
राज्य मंत्री ने कॉस्मेटिक सामग्रियों में होने वाली मिलावट और भ्रामक विज्ञापन करने वाली कंपनियों पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा। उन्होंने खुले तेल एवं मसालों की गुणवत्ता की भी जांच करने के निर्देश दिये। नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री मयंक अग्रवाल, संयुक्त नियंत्रक श्रीमती माया अवस्थी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
The post मिलावटी खाद्य सामग्रियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करें – राज्य मंत्री श्री पटेल appeared first on .