मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट में तस्करी के कई मामले सामने आने के बाद देश में तस्करी रोकने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी एयरपोर्ट में कस्टम अधिकारियों ने तलासी अभियान तेज कर दी है। कस्टम अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान तस्करी के सामान सहित आरोपी पकड़े जा रहे हैं।
सोना तस्करी के आरोपी को पकड़ने में आज कस्टम के अधिकारियों को बड़ी कामयाबी मिली है। जिसमें मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक सूडानी यात्री को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 12 किलो सोना बरामद हुआ है। अधिकारियों ने बताया, यात्री अपनी बेल्ट में छुपाकर सोना ले जाने की फिराक में था, जिसे पकड़ लिया गया।
सोने की कीमत करीब 5.38 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने बताया, आरोपी के सहयात्रियों ने उसे बचाने के लिए एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया, लेकिन सभी को काबू में कर लिया गया। इसके बाद पूछताछ के आधार पर अधिकारियों ने छह यात्रियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं छह को वापस भेज दिया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…