मुखबिर के शक में ग्रामीण की हत्या, शव के पास फेंके पर्चें
कमलेश हिरा@पखांजुर। नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुखबिर के शक में ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं। इसी बीच गढ़चिरौली के कोरची में नक्सलियों ने मुखबिर के शक में एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी। फिर शव को फेंक दिया। शव के पास से पर्चें भी फेंके गए हैं। मृतक का नाम चमरा राम मण्डावी बताया जा रहा हैं। मामा गढ़चिरौली जिले के कोरची थाना क्षेत्र की है।