रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीतिक हलचलों के बीच इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला को मानहानि का नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस पूर्व मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को भेजा गया है। अपने अधिवक्ता के जरिए नोटिस भेजा है। बृजमोहन से बड़ा गुंडा कौन और बृजमोहन हमले की नौटंकी कर रहे बयान पर मानहानि का नोटिस भेजा हैं।