रायपुर। राजधानी में यूनिफाइड कमांड की बैठक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में की जा रही है। जहां गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है।
बता दे कि नक्सल आपरेशन, आपरेशन मानसून, आगामी चुनाव सुरक्षा समेत विभिन्न विषयों पर हो रही है चर्चा इसमें मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव, पैरामिलिट्री फोर्स की सभी बटालियन एवं ब्लैक कैट कमांडो फोर्स के प्रदेश कमांड ऑफ़िस सहित डी, जी, पी अशोक जुनेजा सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीयों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठक ले रहे हैं।
इस बैठक में प्रमुख बिंदु बरसात के दिनों नक्सली वारदातों को रोकने का विशेष फोकस इस बैठक में रहेगा।