भोपाल.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को सतना जिले के चित्रकूट में कामदगिरि पर्वत पर स्थित कामतानाथ जी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि करुणानिधान श्रीराम जी ने इस स्थान पर ग्यारह वर्ष से अधिक का समय व्यतीत किया था। उन्होंने भगवान श्रीराम से प्रार्थना की कि प्रदेशवासियों पर सदैव कृपा बरसती रहे, सबके जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का वास हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंदिर में मौजूद एक बालिका सहित अन्य श्रद्धालुओं से भी बातचीत की और उन्हें मकर संक्रांति की बधाई दी।
The post मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कामतानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की appeared first on .