रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रदेश की युवा तैराक अल्योशा कुंजाम ने मुलाकात की। अल्योशा ने भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय खेल महोत्सव में तैराकी की दो स्पर्धाओं में सिल्वर एवं ब्रान्ज मेडल जीते हैं।
सीएम बघेल ने अल्योशा बिटिया को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और कहा कि अल्योशा ने अपनी उपलब्धियों से छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।