09.02.23| बस्तर में हुए झीरम घाटी मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नार्को टेस्ट वाले बयान पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है। डॉ. रमन ने कहा कि केंद्र में उनके प्रधानमंत्री थे और सोनिया गांधी, राहुल गांधी के यहां आये थे। जांच एजेंसी भी उनकी ओर से ही तय की गई। कांग्रेस का बच्चा-बच्चा जानता है कि यह कांग्रेस के अंतर्कलह का परिणाम है। कांग्रेस जांच में सहयोग करें, तथ्यों को छुपाना भी अपराध है। सीएम भूपेश बघेल पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे हैं। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के एकाउंट हैक मामले में ठग के साथ ठगी के बयान पर कहा कि भूपेश बघेल के पास इतना टाइम है कि रमन सिंह के एक-एक ट्वीट पर निगाह रखते हैं। लगता है उनके पास और कोई काम नहीं रमन के ट्वीट को देखने के अलावा। देखिए वीडियो-
उल्लेखनीय है कि झीरम नक्सल कांड की जांच के मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि बीजेपी यदि जांच सही में चाहती हैं तो NIA की जांच बंद करवा दे, हमें जांच करने दे, नार्को टेस्ट भी हो जाए। डॉ. रमन सिंह, मुकेश गुप्ता और उनके मंत्रियों की जांच हो। कवासी लखमा का भी नार्को टेस्ट हो जाए।