07.06.23| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ED और IT की कार्रवाई को लेकर तंज कसा है. आईटी की कार्रवाई को लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव का समय है. ईडी वालों ने तो अपने बच्चों को यहां प्रवेश दिलवा दिया. लोक सभा चुनाव तक तो परीक्षा भी हो जाएगी.
CM ने कहा कि ईडी वाले अपना ठिकाना छत्तीसगढ़ में ढूंढ लिए हैं. अब इनकम टैक्स वाले भी अपना ठिकाना ढूंढ लें. विधानसभा चुनाव है उसके बाद लोकसभा चुनाव भी नज़दीक आ गया है. मैं तो पहले बोला था, यहां ED के अधिकारी परमानेंट रहने लग गए हैं. उनके बच्चों का भी एडमिशन यहां के स्कूलों में हो गया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि फ़रवरी मार्च तक जब तक लोकसभा ना हो जाए, तब तक बच्चों का भी परीक्षा हो जाएगा. अब इनकम टैक्स वाले भी अपना ठीहा वग़ैरह देख लें, किराये का मकान देख लें.