भिलाई। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना मोबाइल यूनिट के पहिये थम चुके हैं। वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर पैरामेडिकल स्टॉफ ने हड़ताल शुरू कर दी। तीन साल से वेतन नहीं बढ़ा है। शुरुआत में हर साल 10 परसेंट वेतन बढ़ाने की बात हुई थी। दुर्ग जिले में 13 यूनिट बस संचालित हो रहे हैं। रोजाना 13 सौ से ज्यादा मरीज स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेते हैं। छत्तीसगढ़ के हर जिले में स्टॉफ ने काम बंद किया है। विजयवाड़ा की बव्या कंपनी ने इसका कॉन्ट्रैक्ट लिया है।
1 नवम्बर 2020 को हुई थी मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के प्रथम चरण की शुरूआत
गौरतलब है कि राज्य के 14 नगर निगम क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के प्रथम चरण की शुरूआत 1 नवम्बर 2020 को हुई थी। इसके तहत 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा स्लम बस्तियों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार एवं दवा वितरण की शुरूआत की गई थी। 31 मार्च 2022 को इसका विस्तार पूरे राज्य के नगरीय निकाय क्षेत्रों में किया गया तथा 60 और नई मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की गई।