नितिन@रायगढ़। सुबह रायगढ़ मेडिकल कालेज कैम्पस के अंदर एक अधेड़ की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली। जिसकी सूचना मिलने पर थाना चक्रधर नगर प्रभारी प्रशांत राव अहिरे अपनी टीम के साथ मौका जांच पर पहुंचे। यहां मृतक के परिजनों ने उन्हें जानकारी दी कि मृतक का नाम जगत राम इक्का पिता स्व .साहेबो राम उम्र 55 साल निवासी गोवर्धनपुर थाना चक्रधारनगर है। जो पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। मृतक ने बीते 2 दिन पहले यूरिया खाकर आत्महत्या करने की कॉलेज की थी,तो उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था। परिजनों के बताए अनुसार मृतक की मानसिक स्थिति बिगड़ी हुई थी।
संभवत: उसने पुनः जान देने की नियत से मेडिकल कालेज बिल्डिंग के चौथे माले से कूदकर बीती रात आत्महत्या कर ली है। श्री अहिरे ने बताया घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल घटना स्थल पर पंचनामा की कार्यवाही के बाद मृतक का शव KGH अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।