बिपत सारथी@पेंड्रा। कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि मैं सरोज पांडे को चुनौती नहीं मानती। उनके पास धनबल है, उनके लिए प्रधानमंत्री भी आएंगे मेरे पास कार्यकर्ता है। सरोज पांडे दिल्ली में रहती हैं और मैं सारागांव की बहू हूं। हम प्रधानमंत्री की गारंटी में नही जीते हैं हम प्रदेश की गारंटी में जीते हैं, ये हमारी विचारधारा है।
रेणुका सिंह पर निशाना साधते हुए ज्योत्सना महंत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वो कब पार्लियामेंट में रहती हैं, मैने तो उनको वहां कभी नही देखा। बीजेपी जब जब कमजोर पड़ती है तब तब ईडी और भगवान का सहारा लेती है।