पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर मोक्षदा एकादशी का व्रत किया जाता है। ऐसे में इस बार यह व्रत बुधवार, 11 दिसंबर को किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि आप इस विशेष तिथि पर आप किस तरह प्रभु श्री हरि की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
शालिग्राम जी को भगवान विष्णु का ही रूप माना जाता है। ऐसे में आप मोक्षदा एकादशी के शुभ अवसर पर तुलसी के समक्ष शालिग्राम जी को विराजमान कर सकते हैं। ऐसा करने से साधक को शुभ परिणाम मिलने लगते हैं। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि शालिग्राम जी रोजाना पूजा करें, और तुलसी के समक्ष एक से अधिक शालिग्राम न रखें।
जरूर रखें ये चीज
तुलसी के समक्ष सुबह-शाम दीपक जलाना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में आप तुलसी के पास दीपक जलाने के साथ-साथ एक अन्य मिट्टी का दीपक भी रख सकते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से साधक को कई तरह की समस्या से मुक्ति मिल सकती है।
आप तुलसी के पास मनी प्लांट और शमी का पौधा भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से घर-परिवार में सकारात्मकता बनी रहती है। इसी के साथ तुलसी के पौधे के पास कोई-न-कोई पीतल का बर्तन भी जरूर रखें। ऐसा करने से साधक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
एकादशी के दिन आप तुलसी माता को लाल चुन्नी, सिंदूर, रोली, चंदन और नैवेद्य आदि भी अर्पित कर कते हैं। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि एकादशी के दिन तुलसी में जल अर्पित नहीं करना चाहिए और न ही तुलसी के पत्ते उतारने चाहिए। क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इस तिथि पर माता तुलसी, भगवान विष्णु के निमित्त व्रत करती हैं और इन कार्यों को करने से उनका व्रत खंडित हो सकता है।
The post मोक्षदा एकादशी पर तुलसी के पास रखें ये चीजें appeared first on CG News | Chhattisgarh News.