27.05.23| मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 9 सवाल को लेकर कांग्रेस देशभर में प्रेस वार्ता कर रही है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्यसभा सांसद, उप नेताप्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. संसद भवन के उदघाट्न को लेकर तिवारी ने कहा, सदन की कार्यवाही चलेगी उस संसद का उदघाट्न प्रधानमंत्री करेंगे, यह डॉ. अंबेडकर के संविधान का अपमान होगा. तिवारी ने कहा, सदन का मुखिया का जो अधिकार है, जो देश का प्रथम नागरिक है. अनुरोध के बावजूद राष्ट्रपति से उदघाट्न नहीं कराया जा रहा है. राष्ट्रपति आदिवासी है, महिला है, यह देश का दुर्भाग्य है कि ऐसा राजा हैं, जिसे अपनी फोटो फ्रेम में किसी और का नाम पसंद नहीं है. यहां विधानसभा को लेकर कहा कि विधानसभा संविधान नहीं बनाते. संविधान का अधिकार संसद को है, संविधान का मुखिया राष्ट्रपति ही है. संसद और विधानसभा में ये फर्क होता है. उन्होंने कहा, राष्ट्रपति के अपमान की बात नहीं, इनविटेशन में लिखा है लोकसभा के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे, लेकिन राज्यसभा के सदस्य मौजूद नहीं रहेगा.