रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ में फोन ढूंढने के लिए बांध से पानी निकलवाने वाले फूड इंस्पेक्टर को 53 हज़ार रुपये जमा करने का निर्देश सरकार ने दिया है. यह रक़म 41 लाख लीटर पानी के बदले और जुर्माना के रुप में मांगी गई है.
गौरतलब है कि 21 मई को कांकेर के पखांजूर में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पर गये फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का महंगा मोबाइल फोन बांध में गिर गया था.
इसके बाद फूड इंस्पेक्टर ने दो मोटरपंप लगा कर तीन दिनों तक लगातार पंप चला कर बांध का पानी निकलवा दिया था.
इतनी गरमी में, जब कांकेर समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में जल संकट बना हुआ है, तब इस कृत्य की भारी आलोचना हुई.
मामला सोशल मीडिया पर उठा तो राज्य सरकार ने फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया.
अब राज्य के जल संसाधन विभाग ने राजेश विश्वास को एक नोटिस जारी करते हुए 4104 घन मीटर पानी के लिए प्रति घनमीटर 10.50 रुपये की दर से 43,092 रुपये और जुर्माना के तौर पर 10 हज़ार रुपये, कुल 53,092 रुपये दस दिनों में जमा करने के निर्देश दिए हैं.
The post मोबाइल के लिए बांध खाली करने वाले अफ़सर पर 53 हज़ार जुर्माना appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.