प्रदेश में मौसम का मिजाज़ कब बदल जा रहा है, समझ नहीं आ रहा। दिन में धूप-गर्मी और उमस रहती है, तो शाम होते होते अंधड़ के साथ बारिश की संभावना बन जाती है। अब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों के लिए बारिश अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत बस्तर और बिलासपुर में बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
यहां हैं बारिश के आसार
बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद और धमतरी में बारिश की संभावना है। इसीतरह पेंड्ररोड, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा में बारिश हो सकती है। साथ ही साथ बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार-बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में भारी बारिश होने के आसार हैं।