नितिन@रायगढ़. शहर से चलने वाली ज्यादातर यात्री ट्रेनों की लेट लतीफी स्थानीय यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनती जा रही है। यही वजह है कि लोग अब रेल यात्रा करने से कतराने लगे है। यात्रियों की माने तो कोविड के बाद से प्रदेश और शहर की ट्रेन व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा चुकी हैं।
शहर सहित कोलकाता मुंबई रेल मार्ग के ज्यादातर मुख्य स्टेशनों में विरानी छाई रहती है। यात्री ट्रेनों की रोजाना की लेट लतीफी से लोग बुरी तरह से तंग आ चुके है। अब आसपास से लेकर दूर की रेल यात्रा भी लोग सिर्फ मजबुरी में करते दिख रहे है।
इस क्रम में आज सुबह रायगढ़ बिलासपुर मेमो पैसेंजर ट्रेन जो सुबह सात बजे रायगढ़ स्टेशन से बिलासपुर जंक्शन के लिए चलती है। वो करीब ढाई तीन घंटे लेट चलने की सूचना पर स्टेशन में खड़े सैकड़ों यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज यात्री स्टेशन में हो जमकर हंगामा काटने लगे। उनकी माने तो ट्रेनों की लेट लतीफी में रेल प्रबंधन की बड़ी गलती और गैरजिम्मेदारी है।
जबकि कोरोना महामारी के बाद से पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बता कर इनका किराया लगभग दो गुना कर दिया गया है। परंतु ट्रेन कभी भी नियत समय पर नहीं चल रही है। इसकी वजह से दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी परेशानी हो रही है। पैसेंजर ट्रेनों की बात करें तो इसमें दैनिक यात्रा करने वालों में ज्यादातर लोग या तो कर्मचारी है या फिर छात्र,छोटे व्यापारी अथवा मरीज होते है। जो अपने गंतव्य पर कभी भी समय से नही पहुंच पा रहे है।
आज सुबह करीब 9.15 बजे ट्रेनों रोजाना की लेट लतीफी से तंग आकर यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के केबिन में जमकर हंगामा काटा। यात्रियों ने बताया की रात करीब 10 बजे आने वाली बीआर मेमू रात 2.30 बजे रायगढ़ पहुंची है। इस वजह से उन्हें स्टेशन प्रबंधन ने बताया कि ट्रेन का पायलट आराम कर रहा है।
बीआर पेंसेजर के लेट होने पर उसमे साफ करने वाले यात्री मुख्य स्टेशन प्रबंधक के केबिन तक आ पहुंचे,वहां उन्हे यात्रियों ने जमकर खरी खोटी सुनाई।यात्रियों के सवालों का उनके पास कोई जवाब नही था। वो अपना कार्यालय छोड़ कर निकल गए। जबकि पैसेंजर ट्रेन प्लेट फार्म पर और कुछ देर खड़ी रही। नाराज यात्री ट्रेन की पटरी पर उतर आए। फिर किसी तरह से ट्रेन रवाना की गई।