Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
युद्ध खत्म करने को लेकर गंभीर नहीं पुतिन, नुकसान की करें भरपाई: राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग 8वें महीने में प्रवेश करने वाली है। हालांकि, ये जंग अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। इसी बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस युद्ध खत्म करने के लिए गंभीर नहीं है।

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के लोग हमारे क्षेत्र पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सजा की मांग कर रहे हैं। सजा उनके लिए भी, जिन्होंने हजारों लोगों की हत्या की है। महिलाओं और पुरुषों के उत्पीड़न और अपमान के लिए भी उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

जेलेंस्की ने मांगा मुआवजा

जेलेंस्की ने रूस को जवाबदेह ठहराने के लिए विशेष न्यायाधिकरण बनाने की अपील की। जेलेंस्की ने मुआवजा राशि की मांग करते हुए कहा कि मास्को को इस युद्ध के लिए भुगतान करना चाहिए। जेलेंस्की ने ये भी कहा कि रूस हमेशा से ही वार्ता से डरता रहा है। रूस किसी भी निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा नहीं करना चाहता है।

पुतिन ने परमाणु हमले के दिए संकेत

जेलेंस्की की ये प्रतिक्रिया रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने परमाणु हमले के आदेश के संकेत दिए हैं। बता दें कि पुतिन ने रूस के 20 लाख आरक्षित सैनिकों में से तीन लाख को युद्ध के लिए यूक्रेन भेजने की घोषणा की है। ये सैनिक यूक्रेन के डोनबास पर कब्जे के लिए लड़ाई लड़ेंगे।

‘दुनिया पुतिन को परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करने देगी’

उधर, जेलेंस्की ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि दुनिया रूसी राष्ट्रपति पुतिन को परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करने देगी। जेलेंस्की ने रूसी सेना के कब्जे में गई यूक्रेन की भूमि को मुक्त कराने के लिए विश्व से मदद मांगी है।

https://www.cgnews.in/%E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A7-%E0%A4%96%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%AE-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A4%B0-%E0%A4%97%E0%A4%82/