चाकू से गोदकर एक युवक की सरेआम हत्या कर दी गई. आरोपी ने सड़क के किनारे युवक को 30 बार चाकू मारे. इस दौरान रोड पर लोग आते जाते रहे, लेकिन किसी ने भी रुककर युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना नवादा की बताई जा रही है. जिस युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई, उसका नाम राहुल कुमार बताया जा रहा है. घटना का जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे एक आरोपी राहुल पर चाकुओं से हमला कर रहा है. अपराधी ने 30 बार युवक को चाकू से गोद दिया. जिससे घायल होकर युवक मौके पर ही गिर गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस समय युवक पर अपराधी चाकू से हमले कर रहा था, उस समय वाहनों की आवाजाही जारी थी, लेकिन किसी ने भी युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया. सड़क के किनारे लगे एक सीसीटीवी में ये घटना कैद हो गई है. घटना के बाद लोगों ने जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची औ जायजा लिया. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है.