Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
यूट्यूब पर प्रश्नपत्र के वायरल होते ही रद्द हुई त्रैमासिक परीक्षा, अब स्कूल अपने स्तर पर लेगें परीक्षा
यूट्यूब पर प्रश्नपत्र के वायरल होते ही रद्द हुई त्रैमासिक परीक्षा, अब स्कूल अपने स्तर पर लेगें परीक्षा

रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने त्रैमासिक परीक्षा रद्द कर दी है। माशिमं की तरफ से इस संदर्भ में सभी डीईओ को निर्देश जारी कर दिया है। माशिमं के अधिकारियों का कहना है कि अब परीक्षा विभाग की ओर से नहीं बल्कि सभी स्कूल द्वारा ही आयोजित की जाएगी।

अपने अपने स्तर से परीक्षा लेंगे। अपने निर्देश में माशिम ने कहा है कि कक्षा नवमी से कक्षा बारहवीं तक की तिमाही परीक्षा के प्रश्नपत्र स्थानीय स्तर पर शालाओं द्वारा तैयार कर तथा समय सारिणी निर्धारित कर परीक्षा आयोजित की जावेगी।

पूर्व की तरह शिक्षक परीक्षा के प्रश्न ब्लैक बोर्ड पर लिखेंगे। सभी DEO ने स्कूलों को सूचित कर दिया है कि माशिमं के प्रश्नपत्र का उपयोग न किया जाए। तिमाही परीक्षा के लिए पेपर सेटिंग स्कूल स्तर पर ही किया जाएगा।

तिमाही परीक्षा का टाइम टेबल भी स्कूल स्तर पर ही निर्धारित किया जाएगा परंतु यह ध्यान रखा जाएगा कि सभी स्कूलों में तिमाही परीक्षा अनिवार्य रूप से 10 अक्टूबर तक पूर्ण कर ली जाए। ऐसा करने से स्कूल स्तर पर पेपर सेटिंग के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

https://theruralpress.in/2022/09/25/quarterly-exam-canceled-as-soon-as-the-question-paper-went-viral-on-youtube-now-schools-will-take-the-exam-at-their-own-level/