रायपुर…विगत 1अप्रैल शनिवार को निर्माता दानेश्वर धनकर की प्रस्तुति ,यु सी म्यूजिक चैनल यूट्यूब में सुपर स्टार करण खान एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी यंग स्टार उमेश चौहान का दगावली अल्बम में बेहतरीन गाना लॉन्च हुआ गायक, एक्टर,गीतकार ,संगीतकार भाई उमेश चौहान की उम्दा प्रस्तुति
छत्तीसगढ़ी दर्शकों को भा गई
इस गाने में कोरियोग्राफी की है इन्डस्ट्री के न.1नृत निर्देशक चंदन दीप जिसके निर्देशन में एक से एक सफलतम गानों का रिकॉर्ड है गाने में एक्ट किया सुपर स्टार करण खान ,उमेश चौहान, सोन के नथनी फेम अल्बम की शालिनी विश्वकर्मा ने जबर्दस्त पेरफॉर्मेंस किया ,गाने को बेहद प्यार दुलार यूट्यूब में मिल रहा है
दगावली गाने को म्यूजिक अरेंजर किया है परवेज खान ने एवं केमेरे में कमाल दिखाया है राजू देवदास ने वही बेहतरीन एडिट की है नारायण ने म्यूजिक इंडस्ट्रीज में गाने को ले कर
काफी हो हल्ला है |गाने एवं संगीत को लेकर दर्शको द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है |